कुछ तो बोलो ,
यूँ चुपी की चादर ना ओढ़ो....
पहले तुम्हारे नयनों से ,
पढ़ लेते थे हर खाविश तुम्हारी....
पर अब इतने दूर हो,
की नयनों का मिलन होता नहीं। 
अब बस  शब्दों के सहारे हैं…
कुछ तो बोलो ,
यूँ चुपी की चादर ना ओढ़ो...
तुम्हारे साथ बिताये वो सुनहरे पल ,
आज भी मेरी मुस्कुराहटों में शामिल हैं..... 
आत्मा भी तुम्हारी हो चली है,
बस  शब्दों के सहारे हैं…
 कुछ तो बोलो ,
यूँ चुपी की चादर ना ओढ़ो...


दीपेश की कलम से.…

जब भी उदासी आती है,
आ जाती हो एक सर्द बयार की तरह..
बच्चों सा झूम उठता हूँ मैं,
भूल के सारी उदासी ..
लौट आती है , वो खिलखिलाती हँसी !
कुछ पलों के लिए यकीन  नहीं होता की ,
मेरे सपनों को छोड़ ,
किसी और के सपनों मे शामील हो तुम …
तभी दूसरे पल ,
यादों  के बादल बरस पड़ते हें …
और फिर वही सिलसिला यादों का ,
हमेशा झुठलाती रहती हैं मुझे,,,,,,,,,

दीपेश की कलम से…