क्या मैं भी आदि हो जाने की आदत डाल लूँ ?
अपने देश को बीच भँवर में छोर ,
मुर्दों की तरह जीना सिख लूँ ..?
सत्यमेव जयते को भूल ,
असत्य वाले पगडण्डी पे चल दूं ?
शर्मिंदा कर गुरुजनों के आशीष को , अपना लूँ कांग्रेसी वाले सीख को ?
भूल कर अपनों के उपकारों को ,
खो जाउँ नये नवेलों सपनों के जी हुजूरी में ?
कर कलंकित मधुवन की छाती को ,
भूल जाउँ मनु के प्रयासों को ?
अपने कुछ खवाबों को बेच के ,
क्या खरीद लाऊँ कुछ बिकने वाली खुशियों को ?
माना पथरीले हैं रास्ते ,
पर क्या उनसे हार मान के ?
क्या मैं भी आदि हो जाने की आदत डाल लूँ ?
ये जानते हुए भी ,
की सुगम रास्तों की अहमियत क्या है ?
दीपेश की कलम से ......!
Sunday, September 09, 2012 |
Category: |
10
comments